इमरान खान ने नवाज को घेरा, चुनाव में जीत के बाद कही ये बातें

पाकिस्तान में आठ फरवरी को हुए आम चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं

इनमें भी ज्यातारतर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार हैं

चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन पार्टी को 72 सीटों पर जीत हासिल हुई है  

जबकि, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की पीपीपी ने 52 सीटों पर जीत हासिल की है

इसी बीच भ्रष्टाचार के मामले में अदियाला जेल में बंद इमरान का एक भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

बताया जा रहा है कि इस भाषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल किया गया है

AI का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान का चुनाव में जीत के बाद का भाषण जारी किया गया है

इसमें वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ के 'लंदन प्लान' को मतदाताओं ने विफल कर दिया है

यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इमरान खान के आधिकारिक अकाउंट पर भी जारी की गई है