MODI सरकार ने लॉन्च किया ‘भारत चावल’, जानें दाम और कहां से खरीद सकते हैं

महंगाई पर लगाम लगाने और देश की जनता से बोझ कम करने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है

आटे-दाल की कीमतें बढ़ीं तो सरकार ने भारत ब्रांड लॉन्च कर दिया, जिससे लोगों को सस्ती दर पर दाल और आटा मिलने लगा

अब सरकार ने ‘भारत चावल’ भी लॉन्च कर दिया गया है, जो देश में बीते 6 फरवरी से बिकना शुरू हो गया है

भारत चावल की शुरुआत का उद्देश्य उचित कीमतों पर बाजार में आपूर्ति को बढ़ावा देना है 

बीते कुछ दिनों में अनाज की कीमतों में 15% की बढ़ोतरी होने के बाद लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया

बता दें कि ‘भारत ब्रांड’ के नाम से सरकार पहले से ही दाल और आटा ही बाजार से कम दामों पर मुहैया करा रही है

मिडिल क्लास उपभोक्ताओं और गरीबों को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार 'भारत ब्रांड' नाम से चावल बेच रही है

खुदरा कारोबार के तहत ये चावल बाजार से कम दामों पर बेचा जाएगा, जिसके प्रति किलो में 5% टूटे हुए चावल होंगे