इंतजार करते रह गए यात्री नहीं आईं 147 ट्रेनें, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान 

मुंबई लोकल की सेवाएं शनिवार की शाम को काफी समय तक ठप रही.

सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सर्विस नहीं मिलने के कारण हजारों लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा.

यात्रियों ने काफी देर तक ट्रेनों का इंतजार किया, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. 

जैसे ही यात्रियों को पता चला कि रेलवे ने 147 ट्रेन अचानक से रद्द कर दी हैं तो वे लोग हैरान रह गए. 

यात्रियों ने जब अधिकारियों से ट्रेन रद्द होने का कारण पूछा तो पता चला कि रेल के ड्राइवर अपने साथी के अंतिम संस्कार में गए हुए हैं और उन्हें आने में देरी हो गई है.

ट्रेनों के थम जाने की वजह से विभिन्न स्टेशनों पर हजारों की संख्या में यात्री फंसे रहे. इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने माफी मांगी है.

रेलवे के मुताबिक एक मोटरमैन मुरलीधर शर्मा की लाइन पार करते समय मौत हो गई थी. शनिवार की शाम को उनका अंतिम संस्कार था.

रेलवे के मुताबिक 88 लोकल समेत कुल 147 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में रेल यातायात पहले की तरह शुरू कर दिया गया था.