Abu Dhabi में मोदी की गारंटी के मुरीद हुए प्रवासी भारतीय, दिखा भारतीय PM का जलवा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे. 

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से गले मिले. पीएम मोदी के आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

पीएम मोदी के यूएई आगमन पर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया.

इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए खाड़ी देश के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा की. 

बता दें कि इस आयोजन के अगले दिन यानी 14 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. 

अबू धाबी में ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”…मोदी ने गारंटी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकत्रित लोगों का अभिवादन किया. 

अबू धाबी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएई आना उन्हें अपने घर जैसा लगता है.

उन्होंने कहा, “भारत और यूएई के बीच मजबूत संबंध हैं. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच नए युग की शुरुआत हो रही है.”