बुर्ज खलीफा पर दिखा भारत का दम, मोदी के स्वागत के लिए हुआ ये काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई विजिट के दौरान आज यानी मंगलवार को यूएई के राष्ट्रपति से मिले. इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई.

इधर, विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के संबोधन से पहले बुर्ज खलीफा 'गेस्ट ऑफ ऑनर - रिपब्लिक ऑफ इंडिया' से जगमगा उठा.

दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया है. 

यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के निमंत्रण पर पीएम मोदी दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

क्राउन प्रिंस ने कहा, "हम इस साल के विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में सम्मानित अतिथि भारत गणराज्य और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.

क्राउन प्रिंस ने कहा कि 'इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भारत को एक विशिष्ट अतिथि के रूप में पाकर खुशी हो रही है.

पीएम मोदी यूएई के उपराष्ट्रपति मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात करेंगे. अपनी यूएई यात्रा के दौरान पीएम मोदी अबू धाबी में BAPS मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

नरेंद्र मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों के पहले बैच के साथ बातचीत की और दोनों देशों के छात्रों को एक साथ लाने की परियोजना की सराहना की.

उन्होंने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित किया.