रतन टाटा इस शख्स को देते हैं 100 करोड़ रुपये सैलरी, काम सिर्फ...
रतन टाटा के बेहद करीबी एन चंद्रशेखरन के हाथ में टाटा ग्रुप की कमान है.
पिछले सात सालों से एन चंद्रशेखरन देश की दिग्गज और विश्वसनीय कंपनी टाटा ग्रुप को संभाल रहे हैं.
रतन टाटा इनपर भरोसा करते हैं. एन चंद्रशेखरन ने टाटा कंपनी को 128 अरब डॉलर वैल्यू तक पहुंचाया है.
टाटा-साइरस मिस्त्री विवाद के बाद इन्हें टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था.
एन चंद्रशेखरन के पास एक आलीशान घर है, जिसे साल 2020 में 98 करोड़ रुपये में मुंबई की पेड्डर रोड पर खरीदा था.
वहीं इनकी सैलरी की बात करें तो हर साल चंद्रशेखरन के वेतन में बढ़ोतरी देखी गई है और आज के समय में इनका वेतन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
चंद्रशेखरन की सैलरी 2019 में 65 करोड़ रुपये सालाना थी. साल 2021-22 में इसे बढ़ाकर 109 करोड़ रुपये कर दिया गया था.
इनकी अगुवाई में टाटा ग्रुप का मुनाफा 2022 में 64267 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि 2017 में यह मुनाफा 36728 करोड़ रुपये था.
इनके पांच साल के कार्यकाल में टाटा ग्रुप का राजस्व 6.37 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 9.44 लाख करोड़ रुपये हो गया.
चंद्रशेखरन पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1987 में एक इंटर्न के तौर पर TCS के साथ जुड़े थे. अगले दो दशक से उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कई कामयाबी हासिल की.