कौन है वो शख्स जिसने अंतरिक्ष से दी भारत को बधाई? PM मोदी ने UAE में किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय UAE दौरे पर हैं. 

अपने इस दौरे के पहले दिन मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. 

साथ ही UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार भी व्यक्त किया. 

पीएम मोदी ने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-UAE की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है. उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है. 

मैं इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में छह महीने बिताने वाले UAE के पहले एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी को भारत की तरफ से बधाई देता हूं.  

उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे और स्वतंत्रता दिवस पर भारत को स्पेस से शुभकामनाएं भेजीं. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.  

आपको बता दें कि एस्ट्रोनोट सुल्तान अल नयादी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 6 महीने बिताने वाले पहले अरब अंतरिक्ष यात्री हैं.  

उन्होंने इस दौरान 145 किलो का स्पेस सूट पहनकर स्पेस वॉक भी किया था. वह 21 देशों के 270 लोगों की उस लिस्ट में भी शामिल हैं. 

एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल नयादी और भारत के रिश्तों को समझने के लिए जब भारत G-20 की मेजबानी कर रहा था तो इस दौरान दिल्ली की सड़को पर सुल्तान अल नयादी के पोस्टर्स भी लगाए गए थे.  

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 'दुनियाभर के सभी भारतीयों को, अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.