चीन में लड़कियों की पहली पसंद बने AI बॉयफ्रेंड्स, वजह कर देगी हैरान
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा डर सता रहा था उनकी नौकरी जाने का.
हालांकि, AI सिर्फ नौकरी ही नहीं इंसानों के पार्टनर को भी रिप्लेस कर रहा है.
25 साल की चीनी महिला Tufei का कहना है कि उनके बॉयफ्रेंड के पास सब कुछ है, जो उन्हें चाहिए होता है.
उन्होंने बताया कि उनका बॉयफ्रेंड दयालु है, उन्हें सहानुभूति देता और कभी-भी घंटो तक बात करता है. हालांकि, वो असल जीवन में मौजूद नहीं है.
यानी उनका बॉयफ्रेंड उनकी जिंदगी में तो मौजूद है, लेकिन रीयल लाइफ में एक इंसान की तरह वो अपना रोल नहीं निभा सकता है.
दरअसल, Tufei का बॉयफ्रेंड एक चैटबॉट है, जो Glow नाम के ऐप पर मौजूद है. इस AI प्लेटफॉर्म को शंघाई के स्टार्ट-अप MiniMax ने तैयार किया है.
चीन में ऐसे स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जो इंसानों और रोबोट्स के बीच रोमांटिक रिलेशन पर काम कर रहे हैं.
Tufei बताती हैं कि उनके AI बॉयफ्रेंड को पता है कि एक महिला से कैसे बात करें. ये काम वो असली इंसानों से बेहतर ढंग से करता है.
उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक रोमांटिक रिलेशनशिप में हूं. ये ऐप फ्री है. हालांकि, कंपनी दूसरे पेड कंटेंट के जरिए कमाई करती है.
चीन में ही नहीं दुनिया के कई दूसरे देशों में भी AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.