सऊदी में बना मंदिर तो कुछ यूं दिखी सनातन और पीएम मोदी की आस्था की झलक
अरब देश UAE की राजधानी अबू धाबी में आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.
अबु धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने वहां से कई तस्वीरें शेयर कीं.
इसके बाद मंदिर प्रांगण में बने हॉल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- ये मंदिर दुनिया के लिए मिसाल है.
PM मोदी ने कहा 'इसमें सबसे बड़ा योगदान मेरे भाई शेख जायेद का है'
PM मोदी ने कहा कि ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए वैश्विक सौहार्द और एकता का प्रतीक बनेगा.
अबु धाबी का यह मंदिर 27 एकड़ में फैला है और इसे बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है.
प्रधानमंत्री ने मंदिर भ्रमण के आखिरी चरण में उन लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया जो इसके निर्माण में शामिल रहे हैं.
PM मोदी बोले— “अब तक जो UAE बुर्ज खलीफा, शेख जायेद मस्जिद और दूसरी हाईटेक बिल्डिंग के लिए जाना जाता था, उसमें अब एक और सांस्कृतिक स्थल जुड़ गया है.
इससे पहले मोदी 13 जनवरी को अबु धाबी पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाह्यान से मुलाकात की थी.