शेयर बाजार में तेजी! 72 हजार के पार सेंसेक्स, कुछ शेयरों ने किया धमाल
घरेलू शेयर बाजार की ओपनिंग शानदार रही है और बाजार में कल शाम दिखी तेजी का रुख आज भी जारी है.
बैंक निफ्टी और ऑटो शेयरों की तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है.
बैंक शेयरों ने शुरुआत तो तेजी के साथ की थी लेकिन बाजार खुलने के आधे घंटे बाद बैंक स्टॉक्स भी तेजी कम करते दिखाई दिए हैं.
बीएसई का सेंसेक्स 238.64 अंक या 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 72,061 के लेवल पर ओपन हुआ है.
वहीं एनएसई का निफ्टी 66.50 अंक या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 21,906 के लेवल पर कारोबार खुला है.
सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर एनएसई के निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 20 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स में आज एमएंडएम का शेयर टॉप गेनर है और 3.68 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
एनटीपीसी 1.51 फीसदी और टाटा स्टील 1.13 फीसदी ऊपर चढ़ा है. विप्रो में 1.01 फीसदी की बढ़त बनी हुई है.
बीएसई पर कुल 3074 शेयरों का ट्रेड हो रहा है और इसमें से 2221 शेयरों में उछाल बना हुआ है और 774 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.