UAE Hindu Temple: इस मंदिर को बनाने में लगीं 18 लाख ईंटें, 25000 विशाल पत्थर, लागत आई 900 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में अरब देश UAE में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया
इस मंदिर को BAPS ने बनाया है, यह वही संस्था है जिसने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर बनवाया था
इस मंदिर को बनाने में 18 लाख ईंटें, 25 हजार पत्थर लगे
यह मंदिर 900 करोड़ रु. की लागत से बना है
यह मंदिर 108 फीट ऊंचा है
इस मंदिर में 30,000 मूर्तियां हैं
यह मंदिर 402 खंभों पर टिका है
इस मंदिर का परिसर 27 एकड़ में फैला है
यहां बने 7 शिखर UAE के 7 अमीरातों का प्रतिनिधित्व करते हैं
इस मंदिर को BAPS Temple UAE एवं स्वामीनारायण मंदिर-यूएई के नाम से जाना जाएगा