दिल्लीवालों! भारत बंद के चलते आज ये रास्ते रहेंगे बंद; जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
किसान संगठन एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए हैं.
किसान संगठनों ने आज शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है. इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि भारत बंद के चलते शुक्रवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू की गई है.
पुलिस ने दिल्ली जाने वाले और वहां से वापस आने वाले यात्रियों के लिए रूट डायवर्जन भी किया है.
पुलिस ने कहा कि जहां तक संभव हो अपने कार और बाइक की जगह मेट्रो रेल सेवा का प्रयोग करें.
नोएडा में धारा 144 के चलते 5 या उससे अधिक लोगों की गैरकानूनी सभा, राजनीतिक या धार्मिक सहित अनधिकृत जुलूस या प्रदर्शन करने पर मनाही है.
ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा कि नोएडा और दिल्ली की सभी बॉर्डर पर दोनों तरफ की पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाएगी.
चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जा सकेंगे.
सभी प्रकार के माल वाहनों का यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और परी चौक, सिरसा से सूरजपुर तक मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा.