पाकिस्तान में शहबाज की ताजपोशी तय, बिलावल के सहयोग से बनाएंगे सरकार

पाकिस्तान में प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच चुनाव बाद का समझौता हो गया है.  

जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के छोटे भाई शहबाज़ शरीफ अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. 

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को अधिक सीट मिलने के बावजूद पाकिस्तान पीटीआई सत्ता में नहीं आ पाएगी.

देश में 8 फरवरी को हुए चुनाव में खंडित जनादेश आया था और चुनाव में धांधली के आरोप लगे थे.

पीएमएल-एन ने मंगलवार रात पार्टी प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बजाय 72 वर्षीय शहबाज को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया. 

74 वर्षीय नवाज़ शरीफ रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की कोशिश में थे और ब्रिटेन में स्व-निर्वासन समाप्त कर पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौट आए थे.

इससे पहले, शहबाज शरीफ ने खालिद मकबूल सिद्दीकी के साथ मंगलवार रात शुजात हुसैन के आवास पर मुलाकात की और सरकार गठन पर सहमति जताई.

शरीफ ने बैठक में उपस्थित अन्य नेताओं का आभार जताते हुए कहा, ‘‘आज हम देश को यह बताने के लिए एकजुट हुए हैं कि हमने खंडित जनादेश स्वीकार कर लिया है.

उन्होंने कहा कि मैं जरदारी और बिलावल भुट्टो का आभारी हूं कि उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का समर्थन करने का फैसला किया है. 

पीएमएल-एन की सूचना सचिव मरयम औरंगजेब ने कहा कि पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ ने देश के प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी अध्यक्ष और अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को नामित किया है.