इमरान हो सकते हैं पाकिस्तान के अगले PM! सेना ने समर्थन के बदले रखी ये शर्त

पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे आने के बाद करीब एक सप्ताह का वक्त बीच चुका है, लेकिन अब तक सरकार का गठन नहीं हुआ है.

एक तरफ नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने शहबाज शरीफ को कुर्सी पर बिठाने की तैयारी कर ली है.

वहीं इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने उमर अयूब को अपना पीएम कैंडिडेट बना दिया है.

इमरान खान की पार्टी को इस बार सिंबल नहीं मिला था. इसके चलते उसने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया था, जिनमें से 93 ने जीत हासिल की है.

यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, जबकि दूसरे नंबर पर नवाज शरीफ की पार्टी है, जिसने 75 सीटों पर विजय पाई है.

तीसरे नंबर पर पीपीपी है और उसे 54 सीटें मिली हैं. चर्चा है कि सेना की सहमति से शहबाज शरीफ को ही पीएम बनाए जाने पर फैसला हुआ है.

वहीं इमरान खान की पार्टी भी अपने दांव चल रही है. यही नहीं पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने इमरान खान से भी इसके लिए संपर्क किया था.

उन्हें पीएम का पद इस शर्त पर ऑफर किया गया था कि वह 9 मई को हुई हिंसा को लेकर माफी मांग लें.

इसके अलावा वादा करें कि सेना के खिलाफ अब कभी कोई घटना नहीं होगी और वह बयानबाजी भी नहीं करेंगे.