अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने पर PM मोदी समेत इन्होंने दी बधाई
भारत के बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया.
रवि अश्विन ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया.
टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. साथ ही वर्ल्ड कप के 9वें गेंदबाज बन गए.
इस असाधारण उपलब्धि के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई.
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज लगातार रवि अश्विन की कामयाबी पर अपनी बात रख रहे हैं.
रवि अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट लेने का कारनामा किया था. टेस्ट फॉर्मेट में अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज है.
साल 2011 में डेब्यू करने वाले अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की.