राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है.

BY- Vikash Jha

PIC- PTI/BCCI

भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में  बल्लेबाजी कर रही है.

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा.

टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन बीच टेस्ट से टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.

फैमिली इमरजेंसी के चलते उन्होंने बीच मैच से तत्काल प्रभाव से अपना नाम वापस ले लिया है.

तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अश्विन अपने घर लौट गए हैं.

दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने जैक क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

राजकोट टेस्ट में पहला विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए.

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और वर्ल्ड के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं.