यूएई और कतर से पीएम मोदी ने चीन को दे दिया बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर और यूएई के दौरे से वापस लौट चुके हैं  

मिडिल ईस्ट में चीन के बढ़ते प्रभाव और इजरायल-हमास संघर्ष के बीच पीएम मोदी का यह दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा था

पीएम मोदी ने अपने इस दौरे से चीन को संदेश दे दिया है कि मिडिल ईस्ट में प्रभुत्व की लड़ाई में भारत पीछे नहीं रहना वाला है

इजरायल-हमास युद्ध के कारण यह कयास भी लगाए जा रहे थे कि मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष के बीच

भारत का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर (IMEC) अधर में लटक जाएगा

लेकिन पीएम मोदी के यूएई दौरे के दौरान दोनों देशों ने IMEC प्रोजेक्ट पर काम जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है

इस प्रोजेक्ट को चीन के बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड के काउंटर के तौर पर देखा जा रहा है

अगर भारत का मिडिल ईस्ट यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर पूरी तरह सफल रहता है तो इससे सबसे ज्यादा नुकसान चीन को ही होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अबू धाबी में यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की थी