Israel Hamas war: दुनिया के दबाव में झुकने से नेतन्याहू का साफ इनकार, आतंकियों को मारते रहेंगे

पश्चिमी एशिया में इजरायल और हमास की जंग में IDF ने अब तक हजारों आतंकियों को मार गिराया है

मुस्लिम देश और कई यूरोपीय देश इजरायल से गाजा के राफा इलाके में हमले बंद करने को कह रहे हैं

मगर, इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने दुनिया के दबाव में झुकने से साफ इनकार कर दिया है

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा- कुछ लोग हमें ये सलाह दे रहे हैं कि गाजा के राफा में हमले बंद किए जाएं

PM नेतन्याहू बोले- मैं इस वक्त राफा पर हमले बंद करने का मतलब होगा कि इजरायल ये जंग हार जाए और ऐसा कभी नहीं होगा

खबर आई है कि इजरायली सेना ने इजिप्ट से लगने वाले सभी बॉर्डर एरिया सील कर दिए हैं, ताकि आतंकी भाग नहीं पाएं

UN के अलावा दुनिया के बहुत-से देश ये कह रहे हैं कि रिफ्यूजी कैंपस और हॉस्पिटल पर इजरायली हमले फौरन बंद हों

दूसरी तरफ, इजरायली सेना का कहना है कि राफा के रिफ्यूजी कैंपस में सिविलियन्स के साथ हजारों Hamas आतंकी मौजूद हैं

इजरायली PM नेतन्याहू ने कहा- Hamas के आतंकी गाजा के दूसरे हिस्सों में जाकर हमारी सेना पर हमले कर रहे हैं