आप भी जानते होंगे कि 1947 में भारत को बांटकर पाकिस्तान का गठन कर दिया गया था, जो मुसलमानों के लिए अलग देश बना
बंटवारा होने पर जो इलाके पाकिस्तान में गए..वहां से हिंदू-सिखों को मार-पीटकर भगाया गया और लाखों लोगों की हत्या कर दी गई
कराची के पास स्थित दुर्गा का शिवहरकारय या करावीपुर मंदिर, पेशावर में गोरखनाथ मंदिर और कालीबारी मंदिर, मुल्तान का सूर्य मंदिर और पंजाब प्रांत का कटास राज मंदिर परिसर है
पाक में एक और महत्वपूर्ण मंदिर है- हिंगलाज माता मंदिर, जो कराची से कुछ घंटों की दूरी पर बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है