4 महीने की उम्र में इस बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टैलेंट देख हर कोई चकित!

4 महीने की कैवल्या ने अपने हुनर से हर किसी को हैरान कर रखा है.

आंध्र प्रदेश की रहने वाली कैवल्या का नाम हाल ही में नोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज किया गया है.

कैवल्या के हुनर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 4 महीने की उम्र में वह सब्जियों, तस्वीरों, जानवरों और पक्षियों समेत 120 चीजों की पहचान कर सकती हैं.

कैवल्या की मां हेमा ने सबसे पहले अपनी बच्ची के इस हुनर को पहचाना.

उन्होंने सोचा कि कैवल्या का क्यों न एक वीडियो बनाया जाए और इसे दुनिया तक पहुंचाया जाए. हेमा ने इस वीडियो को नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भेजा.

नोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से कैवल्या को सर्टिफिकेट दिया गया है. कैवल्या ने ये रिकॉर्ड 3 फरवरी 2024 को बनाया.

कैवल्या को '100+ फ्लैशकार्ड पहचानने वाला दुनिया का पहला चार महीने का बच्चा' कहा गया.

कैवल्या का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह 120 फ्लैशकार्ड की पहचान करती दिख रही हैं.

इस वीडियो में कैवल्या और उनका परिवार मेडल के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कैवल्या की काफी तारीफ हो रही है.