कितना खतरनाक है Novichok जहर, जिससे पुतिन ने कराई नवलनी की हत्या!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी और विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी की संदिग्ध हालत में जेल में मौत हो गई है.

नवलनी की मौत शुक्रवार को राजधानी मॉस्को से लगभग 1900 किलोमीटर दूर खारप की एक जेल में हुई है.

47 वर्षीय नवलनी उग्रवाद यानी extremism के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे थे.  

एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनया ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि तीन दिन पहले व्लादिमीर पुतिन ने मेरे पति एलेक्सी नवलनी की हत्या कर दी है.

एलेक्सी को मारकर पुतिन ने मेरा आधा हिस्सा, आधा दिल और आधी आत्मा को मार डाला है. लेकिन मेरा आधा शरीर अभी भी जीवित है. इस आधे शरीर से मैं एलेक्सी का काम जारी रखूंगी. मैं अपने देश के लिए लड़ाई जारी रखूंगी. 

नवलनया ने अपने बयान में रूसी अधिकारियों पर नवलनी के शव को छिपाने का भी आरोप लगाया है ताकि नवलनी के शरीर से Novichok नर्व एजेंट के निशान को मिटाया जा सके.

अमेरिकी संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की शाखा नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, नोविचोक सोवियत संघ द्वारा शीत युद्ध के दौरान गुप्त रूप से बनाए गए नर्व एजेंटों के समूह का नाम है.

इसे चौथी पीढ़ी के रासायनिक हथियार के रूप में जाना जाता था. यह एक ऑर्गनोफॉस्फोरस यौगिक है. अत्यधिक विषाक्तता के गुण के कारण नोविचोक जहर को लाइलाज माना जाता है.

नोविचोक एजेंट का रूसी अर्थ नवागंतुक (newcomer) है. इसे नर्व एजेंट के काल्पनिक समूह के रूप में भी परिभाषित किया जा सकता है.

इनमें से कुछ को बाइनरी रासायनिक हथियारों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. इस जहर की खासियत यह है कि इसको ट्रेस करना बहुत ही कठिन है. इसे नाटो के रासायनिक पहचान उपकरण के द्वारा भी नहीं ट्रेस किया जा सकता है. 

नोविचोक नर्व एजेंट को 1970 और 1980 के दशक के दौरान विकसित किया गया था.