नवलनी की मौत का बदला लेंगे बाइडेन? पुतिन के खिलाफ किया बड़ा ऐलान
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला चर्चा में बना हुआ है.
नवलनी की मौत के बाद अब अमेरिका बेहद सख्त कदम उठाने जा रहा है.
व्हाइट हाउस का कहना है कि वह नवलनी की मौत के बाद रूस पर अतिरिक्त कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है.
अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस हफ्ते रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
किर्बी ने कहा कि अमेरिका को अभी ये नहीं पता है कि नवलनी की मौत किस तरह हुई. लेकिन उनकी मौत में किसी न किसी तरह से रूस के राष्ट्रपति पुतिन जिम्मेदार हैं.
नवलनी की पत्नी यूलिया लगातार अपने पति की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहरा रही है. उन्होंने पुतिन से दो टूक कह दिया है कि वह चुप नहीं बैठेंगी और नवलनी के संघर्ष को जारी रखेंगे.
इससे पहले यूलिया ने कहा था कि जेल प्रशासन बेहद कायरता के साथ उनके पति के शव को छिपा रहा है और उनकी मां को शव सौंपने में आनाकानी कर रहा है.
यूलिया का दावा है कि उनके पति की हत्या नोविचोक नाम के नर्व एजेंट से की गई है.
यूलिया ने कहा था कि हम एलेक्सी की शहादत को बेकार जाने नहीं दे सकते और हम लगातार डटकर खड़े रहेंगे.