शहबाज PM तो जरदारी बनेंगे पाक के राष्ट्रपति, बिलावल ने किया खुलासा
पाकिस्तान इस समय आर्थिक और राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है.
ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में किसी को भी बहुमत नहीं मिला है.
अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) गठबंधन सरकार बनाने के लिए पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के साथ एक समझौते पर पहुंची है.
आपको बता दें दोनों दलों के बीच हुआ समझौता आर्थिक मंदी और चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान में राजनीतिक अनिश्चितता के दिनों का अंत माना जा रहा है.
इसी बीच इस्लामाबाद में भुट्टो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इसमें उन्होंने पुष्टि की कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे. वहीं उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.
उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर ने चाहा तो शहबाज शरीफ साहब जल्द ही फिर देश के पीएम बनेंगे.
पाकिस्तान में आने वाली नई सरकार के सामने सबसे बड़ी मुश्किल देश को आर्थिक संकट से निकालना होगा.