रूस ने तैयार किया ऐसा हथियार, डरने लगी पूरी दुनिया!
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी दावों को खारिज करते हुए कहा है कि रूस का अंतरिक्ष में परमाणु हथियार स्थापित करने का कोई इरादा नहीं है.
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस ने दावा किया था कि उपग्रह को टारगेट करने के लिए रूस परमाणु हथियार विकसित कर रहा है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने रूस पर 1967 की आउटर स्पेस ट्रीटी का उल्लंघन का भी आरोप लगाया था.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा है कि रूस का अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने का कोई इरादा नहीं है.
रूस ने केवल अमेरिका के बराबर अंतरिक्ष क्षमताएं विकसित की हैं.
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस ने मीडिया रिपोर्ट्स की पुष्टि करते हुए कहा था कि रूस ने अंतरिक्ष में उपग्रहों को डिफ्यूज करने या नष्ट करने के लिए हथियार विकसित कर लिया है.
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु के साथ एक बैठक के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ''हमारा स्टैंड बिल्कुल ही स्पष्ट है.
हम हमेशा से अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की तैनाती का खुल कर विरोध करते रहे हैं और रहेंगे.
रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा, "उपग्रहों को डिफ्यूज करने या नष्ट करने के लिए हमने अंतरिक्ष में ऐसा कोई परमाणु हथियार नहीं तैनात किया है.
अंतरिक्ष में हमने ऐसा कोई हथियार नहीं स्थापित किया है जिससे कि उपग्रह सही से काम नहीं कर सके.''