चीन का जासूसी जहाज की मालदीव में एंट्री, भारत की बढ़ा सकता है मुश्किलें!

मालदीव की पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति है

वहीं अब भारत के एक और दुश्मन चीन ने देश की चिंता बढ़ा दी है

चीन का जासूसी जहाज जियांग यांग होंग 03 मालदीव की राजधानी माले पहुंच गया है

मालदीव के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के पास यह जहाज करीब एक महीना से खड़ा था

समुद्री यातायात जैसी ट्रैकिंग साइटों से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार जहाज अब थिलाफुशी के पास है

वहीं इसकी आखिरी गंतव्य स्थान तक पहुंचने की जानकारी सामने नहीं आ रही है

चीन के इस अनुसंधान पोत ने 14 जनवरी को अपनी यात्रा शुरू की थी

लेकिन 22 जनवरी से जहाज आम ट्रैकिंग साइटों पर नजर नहीं आ रहा था

जहाज के ट्रैकिंग सिस्टम बंद कर दिए जाने को इसकी वजह माना गया था