3D प्रिंटर से बना दी जलेबी! वीडियो देख Anand Mahindra ने कह दी यह बात

भारतीय अरबपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बिजनेस मैन हैं.

हाल ही में महिंद्रा वीडियो में दिख रही जलेबी बनाने के लिए तकनीक के फ़िदा हो गए और इसकी जमकर तारीफ की.

आनंद महिंद्रा ने बुधवार (21 फरवरी) को अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक एक दुकानदार का जलेबी बनाते वीडियो शेयर किया.

उन्होंने पाया कि दुकानदार 3-D प्रिंटर की मदद से ताजी गर्म जलेबी बना रहा था.

उन्होंने लिखा- मैं तकनीक का प्रेमी हूं. लेकिन मैं मानता हूं कि 3डी प्रिंटर नोजल का यूज करके जलेबियां भी बनाई जा सकती हैं.

यह देखकर मन में कई तरह के ख्याल आए. मुझे यह पसंद है और बैटर को हाथ से जलेबी निचोड़ते हुए देखना एक कला है.

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि मैंने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा पुराने जमाने का हूं.

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि मैंने जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा पुराने जमाने का हूं.

इस Viral Video में दिख रही दुकान का पता भी वीडियो क्लिप में है, जो कि पाकिस्तान का है.