Gmail को टक्कर देने आ रहा Xmail, Elon Musk ने किया ऐलान

आप इमेल करने के लिए कौनसा प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं?

इस सवाल का जवाब देने के लिए ज्यादातर लोगों के मन में गूगल की जीमेल सर्विस का नाम आया होगा.

लेकिन अब दुनिया का सबसे लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स ईमेल सर्विस के मामले में गूगल को टक्कर देने वाला है.

दरअसल, गूगल की जीमेल को टक्कर देने के लिए एक्स अपनी ईमेल सर्विस एक्समेल (Xmail) को लॉन्च करने वाला है.

एक्स की ईमेल सर्विस की चर्चा पिछले कई हफ्तों से हो रही थी, लेकिन अब खुद एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

अभी तक दुनिया की सबसे बड़ी ईमेल सर्विस जीमेल का कोई अच्छा अल्टरनेटिव विकल्प यूज़र्स को नहीं मिल पाता था, लेकिन अब एक्स दुनियाभर के यूज़र्स की इस कमी को पूरा कर सकता है.

एक्स के एक कर्मचारी Nate ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि हम XMail कब बना रहे हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए एलन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट से रिप्लाई किया और लिखा कि, "यह आ रहा है."

एलन मस्क के इस जवाब से उन्होंने आधिकारिक तौर पर XMail के जल्द लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है. अब देखना होगा कि एक्स की ईमेल सर्विस कैसी होगी.