PM Modi ने कहां पर किया INDIA के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज का उद्घाटन?

PM मोदी आज गुजरात के दौरे पर थे, यहां उन्होंने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया

PM मोदी ने ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का भी लोकार्पण किया

ओखा (द्वारका) से बेट द्वारका को जोड़ने वाला यह सेतु INDIA का सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज है

अब ओखा (द्वारका) से बेट द्वारका जाने के लिए लोगों को बोट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा

इस पुल की लंबाई 2.32 किलोमीटर है

इस ब्रिज को बनाने में 978 करोड़ रुपये की लागत आई है

इस ब्रिज के सौर पैनल से 1 मेगावट बिजली पैदा की जा सकेगी

इस ब्रिज पर 2.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ भी है