हिजबुल्लाह की अब खैर नहीं, इजरायल ने किया बड़ा ऐलान
इजराइल के रक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि गाजा पट्टी में हमास के साथ युद्धविराम होने पर भी वह लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह पर हमले बंद नहीं करेगा.
हालांकि गाजा में पूरे युद्ध के दौरान इजराइल के साथ गोलीबारी करने वाले हिजबुल्लाह ने कहा है कि अगर गाजा में युद्धविराम हो जाता है
तो वह इजराइल पर अपने लगभग दैनिक हमलों को रोक देगा.
लेकिन इज़राइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि जो कोई सोचता है कि गाजा के लिए अस्थायी युद्धविराम उत्तरी मोर्चे पर भी लागू होगा, वह गलत है.
गैलेंट ने कहा कि जब तक हम अपने लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, तब तक हम जंग जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि राजनयिक समझौते के माध्यम से या बलपूर्वक, हिजबुल्लाह को इजराइली सीमा से दूर धकेलना ही इसका एकमात्र उद्देश्य है.
हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने इस महीने की शुरुआत में एक भाषण में कहा था कि अगर गाजा में संघर्ष विराम होता है
तो समूह दक्षिणी लेबनान में संघर्ष विराम का पालन करेगा.
लेकिन उन्होंने कहा कि अगर हमास के साथ किसी समझौते के बाद भी इजराइल लेबनान में हमले जारी रखेगा तो वह भी पलटवार करेगा.