सीमा के पाकिस्तानी पति ने बच्चों को लेकर किया हंगामा, मोदी और योगी से...

गुलाम हैदर ने एक बार फिर वीडियो जारी करते हुए अपने बच्चों को भारत से पाकिस्तान वापस भेजने की गुहार लगाई है

पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने कहा है कि उसे अपनी पत्नी से अब रिश्ता नहीं रखना है

सीमा की सचिन और एपी सिंह के साथ बन रही है तो वो उनके ही साथ रहे लेकिन उसके बच्चों को पाकिस्तान भेजा जाए क्योंकि चारों बच्चे दस साल से कम उम्र के हैं

उन बच्चों को समझ नहीं है और सीमा उनको गलत तरीके से भारत ले गई है

भारत में गुलाम का केस लड़ने का फैसला करने वाले वकील मोमिन मलिक ने भी कहा है कि सीमा को वापस जाना पड़ सकता है

गुलाम हैदर ने एक खेत से वीडियो जारी करते हुए कहा कि बीते करीब 7 महीने से वह लगातार ये बात दोहरा रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस दिलाया जाए

हैदर ने कहा, "ये मामला हैदर नहीं सबका है. वो सिर्फ मेरे नहीं पूरे पाकिस्तान के बच्चे हैं

एक तरफ जहां आम लोग मेरा हौसला बढ़ाते हैं तो ये देखकर दुख भी होता है कि ओहदों पर बैठे लोग खामोश हैं

पाकिस्तान की मीडिया एकदम चुप है, ऐसा लगता है कि ये मुझे पाकिस्तानी ही नहीं समझते हैं'

गुलाम ने आगे कहा, पाकिस्तान सरकार पर फर्ज बनता है कि मेरी मदद करे, यहां के आर्मी चीफ मेरी मदद करें लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है

लाहौर जाकर मैंने कुछ नेताओं से मिलने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी

मैं लगातार वीडियो इसलिए बना रहा हूं ताकि भारत के पीएम मोदी और चीफ मिनिस्टर योगी तक भी कोई वीडियो पहुंचे और वो इस बाप के दर्द को समझें

भारत और पाकिस्तान के लोग ये जानें कि हैदर के साथ नाइंसाफी हुई है. उसके बच्चों को गैर कानूनी तरीके से उससे दूर किया गया है