इस बीमारी से पीड़ित थे मशहूर गायक पंकज उधास, नाम तक कईयों ने नहीं सुना होगा

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas) 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

पंकज उधास की फैमिली की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है.

इस नोट में लिखा गया है, ‘बहुत भारी मन से, हमें दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के कारण 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का दुखद निधन हो गया है.’ 

इस नोट के साथ ही लिखा गया है कि ‘मुझे बहुत खेद है और ये विनाशकारी है! उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं जानती हूं कि कोई भी शब्द शांति नहीं दे सकते 

आगे कहा कि 'मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान आपके परिवार को श्री उधास जी की अपूरणीय क्षति से निपटने की शक्ति दें। #TheEndOfAnEra’

गुजराती फैमिली में जन्मे पंकज उधास के निधन की जानकारी बेटी नायाब उधास ने शेयर की है.

बताया जा रहा है पंकज उधास ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में 26 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे अंतिम सांस ली.

चांदी जैसा रंग है तेरा',  'न कजरे की धार', 'मत कर इतना गुरूर', 'आदमी खिलौना है' से लेकर 'जिएं तो जिएं कैसे' जैसे ढेरों सुपरहिट गाने गाये  थे.

खबरों के मुताबिक पंकज उधास को कैंसर था.  हालांकि इस बीमारी की जानकारी सामने नहीं आई और अचानक पंकज उधास के निधन की खबर आ गई.