Pankaj Udhas 7 साल की उम्र से गा रहे थे गाना, जानिए- कितनी है प्रॉपर्टी?

7 साल की उम्र से गाना गाने वाले Pankaj Udhas अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति, पहले गाने के मिले थे 51 रुपये

मशहूर गायक पंकज उधास का आज यानी 26 फरवरी को निधन हो गया है. उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांसें लीं. 

जानकारी के मुताबिक, उनका निधन 26 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ. 

पंकज उधास बचपन में ही संगीत रूचि लेने लगे थे. वह केवल 7 साल की उम्र से ही गाने लगे थे.

उन्होंने करियर में सुपरहिट गजल ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.

अपनी गायिकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले पंकज उदास की संपत्ति (Pankaj Udhas Networth) के बारे में बात करें तो 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने पीछे करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं. 

वे लग्जरी लाइफ जीते थे और फिल्मों- इवेंट्स में सिंगिंग के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कमाई करते थे. 

Pankaj Udhas का मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जो शहर के पेडर रोड पर है. उनके इस घर का नाम हिलसाइड  (Hillside) है.

दिवंगत सिंगर अपने पीछे जहां करोड़ों की संपत्ति परिवार के लिए छोड़ गए हैं, तो उनका कार कलेक्शन भी शानदार था.

रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां था, जो उनकी शानदार लाइफस्टाइस की झलक पेश करती हैं.