Rajya Sabha Election 2024 से एक रात पहले अखिलेश यादव के साथ हुआ बड़ा खेल
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव है 14 घंटे से भी कम समय का वक्त बचा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी में जबदरदस्त हलचल मच गई है.
दरअसल, सपा ने वोटिंग की पूर्व संध्या पर अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और उनके लिए डिनर आयोजित किया था.
सपा प्रमुख द्वारा आहूत डिनर में 8 विधायक नहीं पहुंचे हैं. ऐसा लग रहा सपा प्रमुख अखिलेश यादव की डिनर पॉलिटिक्स भी फेल हो गई है.
सूत्रों ने दावा किया है कि पूजा पाल, महराजी देवी, राकेश पांडेय, राकेश सिंह,मनोज पांडे,विनोद चतुर्वेदी,अभय सिंह समेत आधा दर्जन विधायक अखिलेश के डिनर पर नहीं पहुंचे.
अब अगर उसके खुद के ही 7 विधायक क्रॉस वोटिंग कर देते हैं तो उसके दो ही उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो पाएंगे.
भाजपा के पास अपने 7 उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने के लिए पयोप्त वोट हैं, लेकिन उसने 8वां उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं, जिनमें से 4 सीटें खाली हैं. इस तरह विधानसभा की मौजूदा ताकत 399 विधायकों की है.
एनडीए में बीजेपी+आरएलडी+अपना दल(एस)+निषाद पार्टी+एसबीएसपी+जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के कुल 288 विधायक हैं.
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए बसपा सांसद रितेश पांडे अपने पिता राकेश पांडे का वोट बीजेपी में ला सकते हैं.