अरे गजब! आपने देखा है रोबोट वाला कुत्ता? Tecno ने किया लॉन्च, जानें इसकी खासियत

MWC 2024 के इवेंट में टेक्नो ने एक रोबोट डॉग लॉन्च किया है, जो एक असली पेट डॉग की तरह काम करता है.

स्पेन के शहर बार्सिलोना में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट चल रहा है. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 है.

इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई है और यह 29 फरवरी तक चलने वाला है. इस इवेंट में टेक्नो कंपनी ने बहुत सारे खास प्रॉडक्ट्स को पेश किया है. 

इस प्रॉडक्ट का नाम से Robot Dog है, जिसे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन, वॉयस कमांड, रिमोट कंट्रोल समेत कई तरीकों से कंट्रोल कर सकते हैं. 

कंपनी ने इसे भविष्य के लिए एक परफेक्ट पेट डॉग बताया है. कंपनी ने बताया कि टेक्नो डायनमिक 1 रोबोट डॉग को एआई (AI) टेक्नोलॉजी के आधार पर बनाया गया है. 

इसमें 15,000mAh की बैटरी दी गई है. इस रोबोट डॉग की मशीन एक अनस्पेसिफाइड ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलती है.

इसमें इंटेल के Realsense D430 कैमरा दिया गया है. टेक्नो के इस रोबोट डॉग के पास एक दूरबीन भी है, जिसके जरिए ये दूर की चीज को भी देख पाएगा. 

इसके अलावा यह इन्फ्रारेड सेंसर के साथ भी आता है. यह 45Nm/kg टॉर्क आउटपुट के साथ आता है, इसलिए यह कई शारीरिक काम कर सकती है. 

कंपनी ने अभी तक इस प्रॉडक्ट के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है. हालाँकि इसकी पूरी संभावना है कि Tecno Dynamic 1 का व्यवसायीकरण भी नहीं किया जाएगा.