देश को सबसे ज्यादा IAS देने वाले बिहार के बारे में कितना जानते हैं आप?
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना है. क्षेत्रफल के मुताबिक बिहार भारत का 13वां सबसे बड़ा राज्य है
बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है
बिहार में जो प्रमुख फसलें उगाई जाती हैं उनमें चावल, गेहूं, मक्का, दालें और तिलहन शामिल हैं
बिहार में लिट्टी-चोखा, सत्तू, खाजा और ठेकुआ जैसे खाने बेहद पसंद किए जाते हैं
बिहार को कोसी गंगा नदी के लिए भी जाना जाता है
कोसी नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है, क्योंकि ये अक्सर बाढ़ ले आती है
दुनिया के सबसे पुराने आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक है बिहार का नालंदा विश्विद्यालय
वहीं ये तो सभी जानते हैं कि बिहार का सबसे मुख्य त्योहार छठ पूजा है
साथ ही बता दें कि भारत के सबसे लंबे नदी पुलों में से एक पटना का गांधी सेतु पुल है