मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में मौत, लश्कर कि लिए करता था यह काम

आतंकी आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत की खबर है. चीमा 2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था.

बताया जा रहा है 70 साल की उम्र में चीमा को फैसलाबाद में दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

आजम चीमा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का इंटेलिजेंस चीफ था. चीमा का अंतिम संस्कार फैसलाबाद के मलखानवाला में किया गया.

आजम चीमा 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था और 2006 में मुंबई में हुए ट्रेन बम धमाकों का मास्टरमाइंड था.

ट्रेन में हुए बम धमाकों में 188 लोग मारे गए थे और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

11 जुलाई 2006 को मुंबई वेस्टर्न के सबर्बन इलाके में लोकल ट्रेन के सात डिब्बों में सिलसिलेवार तरीके से बम धमाके हुए थे.

यह धमाके तब हुए जब मुंबई की आम पब्लिक काम करके अपने घरों को लौट रही थी. धमाके शाम 6 बजकर 24 मिनट पर शुरू हुए और 6 बजकर 35 मिनट पर बंद हुए.

इस दौरान ट्रेन में हाहाकार मच गया था, क्योंकि शाम के वक्त मुंबई की लोकल ट्रेनों ज्यादा भीड़ होती है.

इस हमले में पुलिस ने 30 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से 13 लोगों की पहचान पाकिस्तानी नागरिकों के तौर पर की गई थी.