नेतन्याहू की खुली पोल, इसलिए नहीं रोकना चाहते फिलिस्तीन में जंग!
इजराइल फिलिस्तीन में जंग रोकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब इजराइल के अंदर भी जंग के खिलाफ आवाज उठ रही हैं
एक सर्वे के मुताबिक इजराइल के 53% लोग मानते हैं कि इजराइल के प्रधानमंत्री अपनी सत्ता के लिए गाजा जंग को लंबा खीच रहे हैं
बता दें जंग के शुरू होने के बाद से इजराइल की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है
इजराइल की जनता महंगाई और मंदी की मार झेल रही है
इजराइल के शहर तेल अवीव में सरकार के खिलाफ कई प्रदर्शन हो चुके हैं
इस रिपोर्ट ने बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है
इजराइली चैनल 13 के एक हालिया सर्वे के मुताबिक 53% इजराइलियों का मानना है कि
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए जानकर युद्ध को लम्बा खींच रहे हैं
जब नागरिकों से पूछा गया कि गाजा पर इजरायली युद्ध को आगे बढ़ाने का नेतन्याहू का मकसद क्या है?
तो 35% मतदाताओं ने कहा कि ये जीत सुनिश्चित करना था, वहीं 53% का मानना था कि यह उनके अपने राजनीतिक हित के लिए है