4 हजार खूंखार कैदी इस देश की जेल से फरार, अब क्या?
कैरेबियाई देश में रविवार रात इतना उग्र प्रदर्शन हुआ कि जेलों के भी ताले टूट गए और करीब चार हजार खूंखार कैदी फरार हो गए
इन कैदियों में कई हत्यारे, किडनैपर और अपराधी शामिल हैं, वहीं पूरे देश में 72 घंटे का आपातकाल लगा दिया गया है
अब सरकार ने फरार लोगों को पकड़ने की घोषणा की है
ये उपद्रवी दुकानों और रिहाइशी इलाकों में तोड़फोड़ करते हैं, सरकारी दफ्तरों पर हमला बोलते हैं
हिंसा के दौरान ही एक सशस्त्र गिरोह ने देश की दो बड़ी जेलों पर हमला कर दिया. इसके बाद कैदी निकलकर भाग गए
प्रधानमंत्री पैट्रिक बायोवर्ट ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है
वहीं दूसरे देशों से मदद और यूएन से समर्थन हासिल करने के लिए एरियल हेनरी विदेश यात्रा पर हैं
रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब जेल पर हमला हुआ तो वहां कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं था
इसके बाद पाया गया कि जेल के सारे दरवाजे खुले थे और कर्मचारी गायब थे