मुकेश अंबानी के तीनों समधियों में सबसे अमीर कौन? जानिए किनका नेटवर्थ कितना

मुकेश अंबनी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लेंगे. 

अंबानी की तीसरे समधी बनने जा रहे वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ तकरीबन 755 करोड़ रुपये है. राधिका मर्चेंट भी अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाती हैं.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल की गिनती देश बड़े कॉरपोरेट घरानों में की जाती है.

पीरामल ग्रुप 30 देशों में ब्रांच है. जिसकी वाइस चेयरमैन स्वाती पीरामल (अजय पीरामल की पत्नी) हैं. 

अजय पीरामल (मुकेश अंबानी के समधी) की कुल संपत्ति 26 हजार 938 करोड़ है.

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे के ससुर अरुण रसेल मेहता हैं. अरुण रसेल की बेटी की शादी आकाश अंबानी से हुई है.

रसेल मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारियों में से एक हैं. दुनिया के कई देशों में उनका कारोबार फैला हुआ है.

मुकेश अंबानी के ये समधी Rosy Blue कंपनी के एमडी हैं. जो कि दुनिया की टॉप डायमंड कंपनियों में गिनी जाती है.

भारत के 26 शहरों में इसके 36 से अधिक स्टोर्स हैं. इसके अलावा यह कंपनी आज दुनिया के 12 देशों में हीरा-कारोबार कर रही है.

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट (2018-19) के मुताबिक, अरुण मेहता (मुकेश अंबानी के समधी) की नेटवर्थ 3000 करोड़ रुपये है.