वंदे भारत में यात्री को मिला ऐसा दही कि मच गया हंगामा

वंदे भारत को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है

रेलवे में परोसा जाने वाला खाना और उसकी क्वालिटी एक बार फिर चर्चा में है

हर्षद टोपकर नाम के एक यूजर ने रेल मंत्रालय, उत्तर रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अकाउंट को टैग करते हुए अपनी शिकायत पोस्ट की है

अपने पोस्ट में हर्षद ने उस भोजन की तस्वीरें भी साझा कीं जो वंदे भारत की एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा के दौरान उन्हें परोसा गया था

तस्वीर में साफ़ दिख रहा है कि उन्हें जो दही दिया गया वो पुराना है और फंगस से दूषित है

खाने की तस्वीरें शेयर करते हुए हर्षद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, आज एक्जीक्यूटिव क्लास में देहरादून से आनंद विहार तक वंदे भारत में यात्रा कर रहा हूं

परोसे गए दही में हरे रंग की परत है जो संभवत फंगस है. वंदे भारत सेवा से यह उम्मीद नहीं है

रेलवे सेवा ने हर्षद से अपनी यात्रा का विवरण साझा करने के लिए कहा ताकि वे मामले की जांच कर सकें

उत्तर रेलवे ने भी पोस्ट का जवाब दिया और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरिशन के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा कि, 'कृपया इस मामले पर गौर करें'