इस बार नए थीम के साथ बनारस में होगी महाशिवरात्रि, जानें क्या होगा सबसे खास

महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का महाशिवरात्रि सबसे बड़ा पर्व है. 

इस खास मौके पर काशी की शिवरात्रि हर साल आ खास मौके पर काशी की शिवरात्रि हर साल आकर्षक होती है, लेकिन इस बार की शिवरात्रि और भी खास होगी.

महाशिवरात्रि पर शहर से लेकर गांव तक शिव बरात निकाली जाएगी. शहर में निकलने वाली तीन प्रमुख बरात की थीम अलग अलग है.

इसकी थीम विभिन्न राज्यों की होली है. समिति के संस्थापक महासचिव एवं संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि काशी की होली अलग होती है.

भूतभावन भगवान शंकर की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात में पहली बार विभिन्न राज्यों की होली के रंग बिखरेंगे.

वृंदावन के अलावा हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड व असम के कलाकार यहां खास तौर से काशी आएंगे और वहां के होलियाना उत्सव से सभी को सराबोर करेंगे.

काशी की पहचान को कायम रखने के लिए बरात में बनारसी अंदाज और मौजमस्ती को शामिल किया जाएगा.

43 सालों से दारानगर से निकलने वाली शिव बरात निकाली जा रही है। यह काशी पहली शिवोत्सव है.