महाशिवरात्रि पर इन उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न

महा शिवरात्रि का व्रत इस साल 8 मार्च को रखा जाएगा. यह दिन भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए खास माना गया है.

महा शिवरात्रि के दिन शिवजी की प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?

महा शिवरात्रि के दिन विधि-विधान से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

साथ ही इस दिन रुद्र मंत्र का नियम के अनुसार जाप करना चाहिए.

इसके अलावा इस दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना चाहिए.

महा शिवरात्रि के दिन व्रत रखना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से मनोकामना की पूर्ति होती है.

महा शिवरात्रि के व्रत को महिला, पुरुष और बच्चे कर सकते हैं. व्रत रखने वालों को शिवरात्रि के दिन सोना नहीं चाहिए.

महा शिवरात्रि के दिन जिस आसन पर बैठकर शिवजी की पूजा करें, उसका रंग काला नहीं होना चाहिए.

लाल या सफेद रंग के आसन का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा.

महा शिवरात्रि के दिन जल लेने वाले पात्र (बर्तन) में भूलकर भी पैर नहीं लगाना चाहिए.

अगर भूलवश ऐसा हो जाए तो पात्र में रखे हुए जल को शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

महा शिवरात्रि के दिन तुलसी के पत्ते, हल्दी, केतकी के फूल, नारियल-पानी, कुमकुम और सिंदूर शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए.

शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.