Aliens ने किया हमला! आसमान में हुई अजीबोगरीब हरकत, लोगों के छूटे पसीने
एक मछुआरे ने आसमान का ऐसा वीडियो शेयर किया जो समझ से परे लग है.
इसमें बादलों के बीच कई जगह बड़े बड़े छेद दिखाई पड़ रहे हैं.
इसके कैप्शन में उसने लिखा है- हम ऑफ की वेस्ट में फिशिंग कर रहे हैं. क्या किसी ने कभी ऐसा बादल देखे हैं?
वीडियो को टिकटॉक पर @blacktiph से शेयर किया गया और इसे 60 लाख लोगों ने देखा.
शख्स ने जनवरी में ये वीडियो शेयर किया था और अब जाकर स्पेस एजेंसी नासा ने इसपर जवाब दिया है.
नासा ने अपने टेरा उपग्रह से अजीब दिखने वाले बादलों की तस्वीर ली और बताया-
इन्हें कैवम बादल, या 'होल-पंच क्लाउड' कहा जाता है.
नासा ने कहा - रिसचर्स 1940 के दशक से ही इस घटना पर गहन शोध कर रहे हैं, लेकिन 15 साल पहले ही उन्हें इसका कारण पता चला गया था.
नासा अर्थ ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया, 'अब यह अच्छी तरह से समझ में आ गया है कि ये अजीब बादल निर्माण हवाई जहाजों के कारण होते हैं.