छोटी सी आबादी वाले देश ने इजराइल को दिया झटका, जानें वजह

साऊथ अमेरिका के छोटे से देश चिली ने इजराइल को बड़ा झटका दिया है.

चिली ने एक बयान में बताया कि अप्रैल में होने वाले अमेरिका के सबसे बड़े एयरोस्पेस मेले में इजराइली कंपनियां हिस्सा नहीं ले सकेंगी.

रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, 'चिली सरकार ने फैसला किया कि 9 से 14 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले

अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष मेले (FIDAE) में इस बार इजराइली कंपनियों की भागीदारी नहीं होगी.

इस कदम के पीछे चिली सरकार द्वारा कोई कारण नहीं बताया गया है.

लेकिन इसको गाजा जंग से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि चिली शुरू से इजराइल हमलों का विरोध करते आया है.

चिली में इजराइल के राजदूत गिल आर्टजेली ने AFP को बताया कि सरकार ने उनसे FIDAE के बारे में संपर्क नहीं किया है.

उन्होंने आगे कहा, 'हम यह नहीं कह सकते कि हम (चिली) सरकार के इजराइल के प्रति इस रवैये से आश्चर्यचकित हैं.'

अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष मेला FIDAE 2024 चिली के सैंटियागो में आर्टुरो मेरिनो बेनिटेज एयरपोर्ट पर 9 से 14 अप्रैल तक आयोजित होगा.