देश के इस राज्य में स्कूल से मिलेगा Question paper तो घर से लानी होगी आंसर शीट
परीक्षाओं के दौरान स्कूल छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दोनों उपलब्ध कराते हैं.
एग्जाम के बाद छात्र प्रश्नपत्र घर ले आते हैं और आंसर नोट बुक जमा कर देते हैं.
लेकिन, कर्नाटक सरकार ने इस बारे में एकदम अलग तरह का फैसला किया है. जिसके मुताबिक पांचवीं, आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्रों को एग्जाम में उत्तर पुस्तिका घर से लानी चाहिए.
कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे परीक्षा के दौरान छात्रों को केवल क्वेश्चन पेपर ही दें और आंसर-शीट्स छात्रों को खुद लाने के लिए कहें.
कर्नाटक राज्य परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) परीक्षा आयोजित करने का प्राधिकारी है.
परीक्षा पहले 11 से 18 मार्च तक परीक्षा निर्धारित की थी. लेकिन उच्च न्यायालय ने 11 तारीख से शुरू होने वाली 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दिया है.
विभाग ने साल 2022-23 में छात्रों को फ्री आंसर बुकलेट और क्वेश्चन पेपर देकर परीक्षा आयोजित की थी.
पिछले सप्ताह एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में, केएसईएबी ने सभी हाई स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया था कि वे छात्रों को अपनी आंसर-शीट्स लाने के बारे में जानकारी दे दें.
इस फैसले के बाद बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा है.