Shahjahan Sheikh: आखिरकार CBI के हत्थे चढ़ गया बंगाल का 'भाई', किए काले कारनामे
पश्चिम बंगाल में ‘शाहजहां शेख’ आखिरकार अब CBI की पकड़ में आ गया है
‘शाहजहां शेख’ बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का एक रसूखदार चेहरा है
‘शाहजहां शेख’ पिछले कई हफ्तों से संदेशखाली में महिला अत्याचार और ED पर हमला कराने के मामले में सवालों के घेरे में था.
‘शाहजहां शेख’ काफी दिनों तक गायब रहा...उसे जांच एजेंसियां खोज रही थीं
कुछ ही दिन ही पहले बंगाल पुलिस ने शेख को हिरासत में लिया, जिसके बाद CBI एक्टिव हो गई
CBI ने बंगाल पुलिस से शाहजहां शेख को सौंपने के लिए कहा, लेकिन वहां की सरकार (ममता बनर्जी) ने CBI को रोकने का प्रयास किया.
हाईकोर्ट ने बंगाल की ममता सरकार से शाहजहां को CBI (केंद्रीय जांच एजेंसी) के हवाले करने को कहा
6 मार्च की शाम करीब 7 बजे CBI की टीम शाहजहां को लेकर निकली. हालांकि, इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी
शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेताओं ने कहा है कि अब TMC सरकार के कारनामों की पोल खुलेगी..और बलात्कारियों को सजा मिलेगी