जानिये कौन हैं उषा मेहता, जिनका किरदार निभा रही हैं सारा अली खान
सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ इसी महीने रिलीज होने वाली है
जिसमें वह गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी.
भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म उस दौर के एक महत्वपूर्ण अध्याय का वर्णन करती है,
जो स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता के जीवन से प्रभावित है.
उषा मेहता को ‘कांग्रेस रेडियो’ का गठन करने वालों में एक माना जाता है, जिसे ‘सीक्रेट कांग्रेस रेडियो’ भी कहा जाता था,
यह एक भूमिगत रेडियो स्टेशन था, जिसने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कुछ महीनों तक काम किया था.
उषा मेहता का जन्म आधुनिक गुजरात में सूरत के पास सरस नामक एक गांव 25 मार्च 1920 को हुआ था,
तब यह इलाका ब्रिटिश इंडिया के तहत बॉम्बे प्रेसिडेंसी का हिस्सा था.
वह जब पांच साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार महात्मा गांधी को अहमदाबाद में उनके आश्रम की यात्रा के दौरान देखा था.
इसके कुछ समय बाद गांधी उनके गांव के पास एक शिविर में आए तो उषा ने उसमें भाग लिया था.
छोटी सी उम्र में ही वह गांधी जी की विचारधारा से प्रभावित हो गई थीं.