भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.

BY- Vikash Jha

PIC- BCCI

धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

रोहित शर्मा ने दूसरे दिन के पहले सत्र में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया.

यह शतक रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 12वां और इस सीरीज का दूसरा शतक जड़ा. इसी के साथ वह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

रोहित शर्मा ने धर्मशाला में शतक जड़कर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

धर्मशाला में पहली इनिंग में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा और अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बाबर आजम से आगे निकल गए.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक 32 टेस्ट मैचों की 54 पारी में 9 शतक निकले हैं.

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक जमाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

यह रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम पर दर्ज था. जिन्होंने 29 मैचों की 52 पारियों में 8 शतक लगाए थे.