घर में इस जगह पर भूलकर भी ना रखें कूड़ेदान, नहीं टिकेगा पैसा!
वास्तु शास्त्र में हर चीज को रखने के लिए खास दिशा का जिक्र किया गया है.
घर कूड़ेदान यानी डस्टबिन को रखने के लिए भी वास्तु शास्त्र में खास नियम बताए गए हैं.
घर में कूड़ेदान को उचित दिशा में नहीं रखने से कई प्रकार के नुकसान उठाने पड़ते हैं.
वास्तु नियम के मुताबिक घर में कूड़ेदान को भूलकर भी उत्तर-पूरब (ईशान कोण) की दिशा में नहीं रखना चाहिए.
इससे मानसिक सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
कूडे़दान को दक्षिण पूरब की दिशा में रखने पर पैसा बचाने में दिक्कतें आती हैं.
वास्तु नियम के मुताबिक, कूड़ेदान को पूरब या उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कूड़ेदान को हमेशा दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए.
चूंकि, यह दिशा विसर्जन के लिए अच्छी मानी गई है. इसलिए इस दिशा में कूड़ेदान रखना शुभ है.