Abortion Law: महिलाएं अपना गर्भ गिरा सकती हैं? फ्रांस में गर्भपात अब संवैधानिक अधिकार

दुनिया में बच्चे पैदा करने और गर्भपात कराने से जुड़े तरह-तरह के कानून हैं..यहां आज ऐसी ही एक खबर पढ़िए

यूरोपीय देश फ्रांस से एक चौंकाने वाली खबर आई है

फ्रांस में इंटरनेशनल वुमन्स डे (8 मार्च) पर देश की महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया

फ्रांस की इमैनुएल मैक्रों सरकार ने गर्भपात को संवैधानिक अधिकार का दर्जा दे दिया है

फ्रांस में 8 मार्च को एक पब्लिक सेरेमनी के दौरान जस्टिस मिनिस्टर एरिक ड्यूपोंड मोरेटी ने 19वीं सदी की प्रिटिंग प्रेस से संवैधानिक अधिकार की कॉपी निकाली

गर्भपात को संवैधानिक अधिकार के मुद्दे पर फ्रेंच पार्लियामेंट में प्रस्ताव के पक्ष में 780 और विरोध में 72 वोट पड़े थे

प्रस्ताव पास होने के बाद फ्रांस ऐसा करने वाले पहला देश बन गया, जहां गर्भपात लीगल हो गया

अमेरिका, ब्रिटेन, इंडोनेशिया और मैक्सिको समेत दुनिया के अनेक देशों में गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाने की मांग की जाती रही है

भारत में विशेष परिस्थितियों में महिला अपना  गर्भपात करवा सकती है, हालांकि ऐसा बहुत कम होता है